Russia Ukraine War: रूसी अरबपति का सुपरयाट लंदन में जब्त, ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ने कहा- यह पुतिन और उनके साथियों को स्पष्ट चेतावनी

https://ift.tt/uEJhCoO <p><strong>लंदन:</strong> रूस के एक अरबपति का &lsquo;फी&rsquo; नामक सुपरयाट (बड़ा पोत) मंगलवार को लंदन में जब्त कर लिया गया. यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर ब्रिटिश सरकार के प्रतिबंधों के तहत इस सुपरयाट को जब्त गया है और यह लंदन में पकड़ा गया पहला जहाज है.</p> <p>राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) की नई &lsquo;कॉम्बैटिंग क्लेप्टोक्रेसी सेल&rsquo; के अधिकारियों ने बताया कि कैनेरी वार्फ पर खड़े तीन करोड़ 80 लाख पाउंड के सुपरयाट को जब्त किए जाने का नोटिस दिया है.</p> <p>एजेंसी ने बताया कि खुफिया अधिकारियों के &lsquo;&lsquo;तेज गति से किए गए काम&rsquo;&rsquo; के कारण जहाज के मालिक की पहचान की गई और जहाज पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई.</p> <p><strong>परिवहन मंत्री ने कही ये बात</strong> <br />ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा, &lsquo;&lsquo;आज हमने तीन करोड़ 80 लाख पाउंड के सुपरयाट को हिरासत में लिया और रूस की ताकत एवं धन के प्रतीक को पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) तथा उनके साथियों को स्पष्ट एवं कड़ी चेतावनी में बदल दिया.&rsquo;&rsquo;</p> <p>शाप्स ने कहा, &lsquo;फी&rsquo; को जब्त करना एक बार फिर साबित करता है कि हम रूस से संबंधों का लाभ ले रहे लोगों के खिलाफ हरसंभव कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं और करेंगे.&rsquo;&rsquo;</p> <p>रूस के अज्ञात कारोबारी के मालिकाना हक वाला &lsquo;फी&rsquo; प्रतिष्ठित जहाज निर्माण कंपनी रॉय ह्यूसमैन द्वारा निर्मित तीसरा सबसे बड़ा जहाज है. कंपनी इस जहाज को &lsquo;&lsquo;शराब का अनंत तहखाना&rsquo;&rsquo; बताती है और &lsquo;&lsquo;ताजे पानी वाले स्विमिंग पूल के तौर पर इसका पेटेंट&rsquo;&rsquo; कराया गया है.</p> <p><strong>छिपाया गया जहाज के मालिक का नाम</strong> <br />एनसीए के एंडी डिवाइन ने कहा, &lsquo;&lsquo;आज की गतिविधि तेज गति से कार्य करने की एनसीए की क्षमता को दर्शाती है. एनसीए संदिग्ध संपत्तियों को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाती है.&rsquo;&rsquo; एनसीए ने बताया कि यह जानबूझकर अच्छी तरह से छिपाया गया है कि जहाज का मालिक कौन है.</p> <p>गौरतलब है कि ब्रिटेन की सरकार ने रूस की सरकार के प्रतिनिधियों, कारोबारियों और रईसों की संपत्तियों को जब्त किया है तथा उन पर यात्रा प्रतिबंध लगाया है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="Russia Ukraine War: इस्तांबुल में दिखी शांति की पहली उम्मीद! रूस ने वार्ता को बताया &lsquo;सार्थक&rsquo;, कीव के आसापास सैन्य गतिविधि कम करने पर भी तैयार" href="https://ift.tt/f4dY7vq" target="">Russia Ukraine War: इस्तांबुल में दिखी शांति की पहली उम्मीद! रूस ने वार्ता को बताया &lsquo;सार्थक&rsquo;, कीव के आसापास सैन्य गतिविधि कम करने पर भी तैयार</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="Russia Ukraine War: रूस का आरोप- यूक्रेन में बंधक बनाए गए रूसी सैनिकों पर किया गया अत्याचार, कीव ने दी ये प्रतिक्रिया" href="https://ift.tt/c9SXnFI" target="">Russia Ukraine War: रूस का आरोप- यूक्रेन में बंधक बनाए गए रूसी सैनिकों पर किया गया अत्याचार, कीव ने दी ये प्रतिक्रिया</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ