Russia Ukraine War: यूक्रेन पर सैन्य हमले कम करने को रूस तैयार, पर स्पष्ट किया कि यह सीजफायर नहीं, अभी तय करना है लंबा रास्ता

https://ift.tt/uEJhCoO <p style="text-align: justify;"><strong>Russia Urkaine Conflict:</strong> तुर्की में मंगलवार को रूस और यूक्रेन के बीच लंबी बातचीत चली. बातचीत के बाद रूस ने कीव और उत्तरी यूक्रेन के आसपास हमले कम करने की बात कही. इसके बाद मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य जगह चर्चा होने लगी कि रूस सीजफायर के लिए तैयार हो गया है. अब दोनों देशों सहमति से सीजफायर के लिए तैयार हुए हैं. इन खबरों के बीच शांति वार्ता में मॉस्को के प्रमुख वार्ताकार ने स्पष्ट किया है कि कीव और उत्तरी यूक्रेन के आसपास सैन्य अभियानों को कम करने का रूस का वादा युद्धविराम नहीं है. इसके लिए अभी कीव के साथ औपचारिक समझौते पर बातचीत को अभी लंबा रास्ता तय करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शांति के मिल रहे संकेत</strong></p> <p style="text-align: justify;">रूसी वार्ताकारों ने इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी कीव और उत्तरी शहर चेर्निहाइव के आसपास सैन्य गतिविधियों को कम करने का वचन दिया, जिसे शांति समझौते की दिशा में प्रगति का सबसे ठोस संकेत माना जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'हमारी तमन्ना है कि संघर्ष कम हो'</strong></p> <p style="text-align: justify;">रूसी टीम के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि, 'यह युद्धविराम नहीं है, लेकिन हमारी तमन्ना है कि धीरे-धीरे संघर्ष कम हो'. मेडिंस्की ने कहा कि, 'रूस ने दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की एक संभावित बैठक के लिए सहमत होकर तनाव कम करने के लिए दूसरा बड़ा कदम उठाया था. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी पारस्परिक रूस से दोनों पक्षों को स्वीकार्य समझौते को तैयार करने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तुर्की में चल रही है दोनों देशों की बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि तुर्की की पहल पर दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म करने के लिए 28 से 30 मार्च तक तुर्की में ही शांति वार्ता बुलाई गई है. 28 मार्च को कोई बात नहीं बन सकी थी, इसके बाद 29 मार्च को एक बार फिर दोनों देशों के प्रतिनिधि आपस में बातचीत करने के लिए बैठे थे. इस दौरान कुछ बातों पर सहमति बनी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: यूक्रेन की सेना का दावा, युद्ध में मार गिराए रूस के 2 और हाई रैंक ऑफिसर, इससे पहले भी 2 को मारा था" href="https://ift.tt/KwBZfCD" target="">Russia Ukraine War: यूक्रेन की सेना का दावा, युद्ध में मार गिराए रूस के 2 और हाई रैंक ऑफिसर, इससे पहले भी 2 को मारा था</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और इमरान खान के बीच फोन पर हुई बात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?" href="https://ift.tt/J6cBgHd" target="">Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और इमरान खान के बीच फोन पर हुई बात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ