Russia Ukraine War: खारकीव से सटे रूसी बॉर्डर पर पहुंची एबीपी न्यूज की टीम, जानें कैसे हैं हालात

https://ift.tt/TFPDefi <p><strong>Russia Ukraine War:</strong> रूस-यूक्रेन युद्ध की कवरेज के लिए मॉस्को से करीब 700 किलोमीटर दूर बेलगोरोड शहर पहुंची एबीपी न्यूज की टीम को खारकीव से सटे बॉर्डर पर Z (जेड) के निशान वाली मिलिट्री की गाड़ियों की आवाजाही दिखाई पड़ी. हालांकि, सुरक्षा कारणों से एबीपी टीम को रूसी सेना ने बॉर्डर से कुछ किलोमीटर पहले ही रोक दिया.</p> <p>बेलगोरोड से यूक्रेन सीमा जाने के लिए दो बॉर्डर चेकपोस्ट हैं. पहला है नेखोटेयेवोका और दूसरा है सुडझा चेकपोस्ट. यूक्रेन की तरफ जाने के लिए हमने नेखोटेयेवोका चेकपोस्ट चुना जो बेलगोरोड शहर से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है. नेखोटेयेवोका चेकपोस्ट से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर, खारकोव जिसे खारकीव के नाम से भी जाना जाता है महज 30 किलोमीटर है.</p> <p><strong>रुसी सेना की गाड़ियों, </strong><strong>टैंक का काफिला</strong> <br />नेखोटेयेवोका चैकपोस्ट जाते समय जगह-जगह पर खारकोव के साइन बोर्ड लगे थे. कई जगह पर तो एक तरफ मॉस्को को जाने की दिशा का निशान बना था तो एक तरफ खारकीव. कुछ साल पहले तक यूक्रेन जाने वाली ट्रेन भी इसी बेलगोरोड शहर से जाती थी. लेकिन दोनों देशों में तनाव के चलते अब यह बंद हो चुकी है. बेलगोरोड शहर से नेखोटेयेवोका बॉर्डर चेकपोस्ट के रास्ते तक हमें कई बार रुसी सेना की गाड़ियों, टैंक और आर्मर्ड व्हीकल का काफिला दिखाई पड़ा. सभी गाड़ियों पर जेड़ का निशान बना था.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/m6yQ2W9" /></p> <p><strong>सुरक्षा कारणों से जाने नहीं दिया गया</strong> <br />एबीपी न्यूज ने आखिरी बॉर्डर चैक पोस्ट पर जाने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा कारणों से रूसी सेना और स्थानीय पुलिस ने मना कर दिया. हमें ये भी जानकारी मिली कि स्थानीय प्रशासन की आज्ञा के बिना नहीं जाने दिया जाएगा क्योंकि सीमावर्ती गांवों पर पिछले दो तीन दिनों से बमबारी हुई है. यूक्रेन की तरफ से हुई बमबारी के कारण इन गांवों को अब खाली कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.&nbsp; इस बमबारी में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बमबारी के कारण हमारी टीम को भी बॉर्डर चेकपोस्ट की तरफ जाने से मना कर दिया गया.</p> <p><strong>बेलगोरोड हालात सामान्य</strong> <br />अगर बेलगोरोड शहर की बात करें तो यहां जिंदगी सामान्य है. लोगों में यूक्रेन के हालात को लेकर चिंता तो है लेकिन डर या भय जैसी चीज नहीं है. शहर के अंदर ही टैंक म्यूजियम है और वीरता को दर्शाने वाली कलाकृतियां और थियेटर आदि का मंचन होता रहता है क्योंकि द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इस शहर ने हिटलर की नाजी सेना का डटकर मुकाबला किया था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="तालिबान ने अपनी सरकार को बताया 'गरीब', वेतन भुगतान को लेकर कही ये बात" href="https://ift.tt/JrnbmfP" target="">तालिबान ने अपनी सरकार को बताया 'गरीब', वेतन भुगतान को लेकर कही ये बात</a></strong></p> <p><strong><a title="यूक्रेन के साथ युद्ध में कई लोगों की गई जान, रूस के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनता की नजरों से ओझल" href="https://ift.tt/igKzCs9" target="">यूक्रेन के साथ युद्ध में कई लोगों की गई जान, रूस के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनता की नजरों से ओझल</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ