Russia Ukraine War Live Updates: बाइडेन ने किया पुतिन को सत्ता से हटाने के बयान पर माफी मांगने से इनकार, कहा- जो महसूस किया वही कहा

https://ift.tt/w0PyuAa <p style="text-align: justify;"><strong>Russia Ukraine War Live Updates:</strong> रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को आज 34 दिन होने को है. एक महीने से ज्यादा चल रहे इस युद्ध में रूसी सेना ने लगातार यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर मिसाइलें दाग उसे बर्बाद कर दिया है. मारियुपोल, कीव समेत कई रिहाइशी इलाके तबाह कर दी गई है. इस जंग के दौरान हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लाखों लोग अपना देश छोड़ पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वहीं मारियुपोल मेयर की माने तो रूस ने इस शहर का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा खंडहर में तब्दील कर दिया है. हमले में 5000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं . वहीं मारियुपोल के मेयर कहा कहना है कि फिलहाल यहां शहर में 1.6 लाख लोग फंसे हुए हैं और वह शहर छोड़ भी नहीं पा रहे क्योंकि रूसी सेना ने शहर छोड़ने वाले सभी रास्तों पर अपने सैनिको की तैनाती कर दी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार की रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि &lsquo;मैं दूसरे देशों की संसद से लगातार अपील करूंगा और उन्हें घेरेबंदी वाले मारियुपोल जैसे शहरों के भयावह हालात की याद दिलाऊंगा.&rsquo;&rsquo; यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन्यवाद देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि कब्जाए जा चुके शहरों को वे वापस ले रहे हैं और &lsquo;&lsquo;कुछ हिस्सों में तो वे आगे भी बढ़ रहे हैं. यह अत्यंत सराहनीय है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि तुर्की में रूस के साथ इस सप्ताह होने जा रही बातचीत में प्राथमिकता &lsquo;&lsquo;यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता&rsquo;&rsquo; पर केंद्रित होगी. जेलेंस्की ने कहा &lsquo;&lsquo;हम वास्तव में, बिना किसी विलंब के, शांति चाहते हैं. तुर्की में आमने-सामने होने जा रही बातचीत एक अवसर है और जरूरत भी. यह बुरा नहीं है. आइये, देखें कि परिणाम क्या मिलते हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Padma Vibhushan: यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण, बेटे ने लिया सम्मान" href="https://ift.tt/Kg1ViD6" target="_blank" rel="noopener">Padma Vibhushan: यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को मरणोपरांत मिला पद्म विभूषण, बेटे ने लिया सम्मान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gorakhpur News: यूपी ATS ने आतंकियों को फंडिंग देने वाले एजेंट को किया गिरफ्तार, आरोपी पर था 25 हजार रुपये का इनाम" href="https://ift.tt/Jcu89go" target="_blank" rel="noopener">Gorakhpur News: यूपी ATS ने आतंकियों को फंडिंग देने वाले एजेंट को किया गिरफ्तार, आरोपी पर था 25 हजार रुपये का इनाम</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ