Pakistan: नेशनल असेंबली में आज पेश होगा इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, बागियों की वजह से संकट में है सरकार

https://ift.tt/eGhgzQk <p style="text-align: justify;">पड़ोसी देश पाकिस्तान इस समय राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. उसकी मौजूदा सरकार के खिलाफ आज विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जायेगा. ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी एकजुटता के कारण इमरान के पास सरकार के नेतृत्व के लिये पर्याप्त संख्या बल नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">यह कयास लगाये जा रहे हैं कि बढ़ते विरोध को देखते हुये आज अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बीच इमरान द्वारा संसद को भंग किया जा सकता है और पाकिस्तान में जल्द ही नये चुनावों की घोषणा की जा सकती है. आपको बता दें कि आठ मार्च को विपक्षी पार्टियों द्वारा नेशनल असेंबली में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था, जिसके बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विपक्ष सरकार के खिलाफ कर रहा है मार्च</strong></p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में विपक्ष का लांग मार्च इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहा है. ये मार्च 27 तारीख को इस्लामाबाद में दाखिल होगा. इस मार्च के जवाब में इमरान ने इस्लामाबाद में अपने समर्थक जुटाने शुरू कर दिये हैं. इस क्रम में जहां विपक्ष सड़कों पर मार्च निकाल रहा है तो पाकिस्तानी संसद में विपक्ष इमरान सरकार को अल्पमत में दिखाने की पूरी तैयारी कर चुका है.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव को करीब 152 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. आज यानी शुक्रवार को ही तय हो जायेगा कि यह सरकार कब तक रहेगी.&nbsp;यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विपक्ष के 152 सांसदों में 24 बागी सांसद भी हैं. इसके अलावा विपक्ष के कुछ नेताओं का मानना है कि अल्पमत में आई सरकार संसद में वोटिंग की जगह दूसरा रास्ता भी चुन सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संसद भंग कर जल्द चुनाव कराने का है सकता है एलान</strong></p> <p style="text-align: justify;">उनका मानना है कि &nbsp;इमरान सरकार संसद भंग कर जल्दी चुनाव भी करा सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक इमरान की पार्टी PTI के 10 मंत्री और दो दर्जन सांसद बागी हो चुके हैं. इतना ही नहीं सहयोगी संगठन MQM-P भी साथ छोड़ने का एलान कर चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं सभी विपक्षी दल एकजुट हैं और सरकार पर जोरदार हमले कर रहा है. सेना भी इस मुसीबत में इमरान सरकार से अपने हाथ खींच चुकी है. वहीं इमरान इस संकट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. इमरान की पार्टी ने बागी सांसदों को अयोग्य घोषित करने की याचिका लगाई है जिस पर आज सुनवाई होनी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Political Crisis In Pakistan: क़ुरान का जिक्र कर इमरान खान का विपक्ष पर निशाना, कहा- डाकुओं का टोला..." href="https://ift.tt/hKG0Uck" target="">Political Crisis In Pakistan: क़ुरान का जिक्र कर इमरान खान का विपक्ष पर निशाना, कहा- डाकुओं का टोला...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Political Crisis In Pakistan: क्या इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही मान ली हार? पाकिस्तान में जल्द कराए जा सकते हैं चुनाव" href="https://ift.tt/yUjmxOn" target="">Political Crisis In Pakistan: क्या इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही मान ली हार? पाकिस्तान में जल्द कराए जा सकते हैं चुनाव</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ