पूर्व पत्नी रेहाम खान ने कहा- इमरान खान अब अपनी कुर्सी नहीं बचा सकते, उन्हें जाना होगा

https://ift.tt/yIjGWN6 <p>पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. विपक्ष ने दावा किया है कि इमरान बहुमत गंवा चुके हैं और उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए. इस बीच इमरान की पूर्व पत्नी रेहाम खान ने भी उन पर निशाना साधा है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में रेहाम ने कहा कि इमरान का जाना अब तय है, वह अब अपनी कुर्सी नहीं बचा सकते.</p> <p>रेहाम के मुताबिक इमरान खान को कई लोगों ने समझाया कि वह खामोशी से कुर्सी छोड़ दें लेकिन वह अपनी बात पर अड़े हुए. वह खुद को राजनीतिक शहीद के तौर पर दिखाना चाहते हैं जिसमें वह पूरी तरह से नाकाम रहेंगे क्योंकि पाकिस्तान की आवाम उन्हें शहीद के तौर पर नहीं देखती है.</p> <p><strong>'इमरान हैं मतलबी आदमी'&nbsp;</strong><br />रेहाम ने दावा किया कि इमरान बहुत ही मतलबी आदमी है कि किसी से भी वह तब तक ही जुड़े रहते हैं जब तक उसके साथ उनका मतलब न पूरा हो जाए. उन्होंने कहा कि शादी के कुछ ही समय बाद वह समझ गई थी कि इमरान खान के साथ रहना कितना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि उनका पॉलिटिक्स में आने का इरादा तो है लेकिन वह इमरान के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उनकी नजर इमरान की कोई अहमियत नहीं है.</p> <p>&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/67-tsexXkcs" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>'इमरान की बनती है जवाबदेही'</strong>&nbsp;<br />रेहाम ने कहा कि आज पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है. गरीब बढ़ गई है इस सबकी जवाबदेही इमरान और उनके सहयोगियों की बनती है. बता दें रेहाम, &lsquo;रेहाम खान&rsquo; नाम से एक किताब लिख चुकी हैं जिसमें इमरान को लेकर कई विवादास्पद दावे किए गए हैं.</p> <p><strong>गुरुवार को होगी अविश्वास पर चर्चा&nbsp;</strong><br />बता दें पाकिस्तान में आठ मार्च को नेशनल असेंबली में विपक्ष दलों की ओर से संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न हो गई. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए नेशनल असेंबली के सत्र का आयोजन गुरुवार को होगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/ohG5ewk Crisis In Pakistan: इमरान खान देंगे पीएम पद से इस्तीफा? मंत्रियों ने किया ये दावा</a></strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong><a title="Pak Political Crisis: फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान खान ने खोया बहुमत! सहयोगी एमक्यूएम-पी ने दिया विपक्ष का साथ" href="https://ift.tt/YG0HZjt" target="">Pak Political Crisis: फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान खान ने खोया बहुमत! सहयोगी एमक्यूएम-पी ने दिया विपक्ष का साथ</a></strong></p> </div> from world

टिप्पणियाँ