Image Source : Indian Navy Website |
इंडियन नेवी ( Indian Navy Vacancy 2022 ) में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन स्किल्ड के 1531 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें, सामान्य वर्ग ( General Catagory) के लिए 697 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS Catagory ) के लिए 141 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग ( Other Backward Catagory ) के लिए 385 पद, अनुसूचित जाति वर्ग ( Schedule Caste Catagory ) के लिए 215 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग ( Schedule Tribe Catagory ) के लिए 93 पद हैं। इसके लिए योग्य 10वीं पास उम्मीदवार इंडियन नेवी की official website joinindiannavy.gov.in पर जाकर 20 मार्च 2022 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क / Exam Fee
सामान्य वर्ग ( General Catagory) के उम्मीदवारों के लिए 205 रुपए परीक्षा शुल्क रहेगा, और एससी/एसटी/PWBDs भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
शैक्षिक योग्यता / Educational Eligibility
नेवी में ट्रैड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है।
आयु सीमा / Age Limit
20 मार्च 2021 को भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन के पदों पर अप्लाई के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन / Selection
20 मार्च के बाद प्राप्त आवेदनों के आधार पर उमीदवारों की स्क्रीनिंग की जायेगी। उसके बाद स्क्रीनिंग में सेलेक्टेड उमीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद मेरिट के आधार पर उमीदवारों का सिलेक्शन होगा।
यह भी देखे -
सैलरी / Salary
इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन के पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए ये देखे -
Offical Website - Click Here
Download Notification - Click Here
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें