पहचान पत्र (VOTER ID) घर बैठे कैसे बनाये या ई कार्ड कैसे (DAWNLOAD) डाउनलोड कर सकते है ?
SOURCE : ECI |
सबसे पहले आप गूगल में जाकर NVSP सर्च करे
उसके बाद National Voters Service Portal (https://www.nvsp.in) ऐसा लिंक आएगा | इस पर क्लिक कीजिये
इसके अलावा यदि आप चाहे तो प्ले स्टोर से इसका एप्लीकेशन भी डाउन लोड (DAWNLOAD) करके कर सकते है
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen
SOURCE : ECI |
उसके बाद (Register A New User) रजिस्टर न्यू यूजर पर क्लिक करे
SOURCE : ECI |
उसके बाद जैसा की नीचे दी हुयी है वैसी विंडो खुलेगी जिसमे अपना मोबाइल नम्बर डाले और साथ ही कैपेचा कोड डालकर सेंड ओ.टी.पी. (OTP) पर क्लिक करे, उसके बाद ओ.टी.पी. (OTP) डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करे |
SOURCE : ECI |
वेरीफाई होने के बाद कुछ इस तरह से दिखेगा
SOURCE : ECI |
इसमें यदि आपका पहचान पत्र (VOTER ID) पहले से हे तो आप (1) have EPIC number पर क्लिक करके डिटेल भरे जिसमे पहचान पत्र नंबर (VOTER ID NO), ईमेल आई डी अथवा पहली बार अप्लाई कर रहे है तो (2) I don't have EPIC number सलेक्ट करके अपना नाम, ईमेल आई डी तथा उसके बाद अपने हिसाब से पासवर्ड सेट करके रजिस्टर पर क्लिक करे |
रजिस्टर करने के बाद फिरसे लॉगिन (Login) करे |
लॉगिन (Login) करने के बाद विंडो (Window) कुछ इस तरह से दिखेगी |
SOURCE : ECI |
इसमें जो ऑप्शन (Option) दिए हुवे है उनमे सबसे पहले
1. Fresh Inclusion/ Enrolment नया पहचान पत्र (VOTER ID) बनाना हो तो इस पर क्लिक करे
2. Migration to Another Place यदि पहचान पत्र (VOTER ID) में आपका पता / या आपका विधानसभा क्षेत्र बदल गया है तो इस पर क्लिक करे
3. Correction in Personal Details यदि पहचान पत्र (VOTER ID) में आपकी कोई डिटेल जैसे नाम, पता, जन्म तारीख तथा फोटो बदलवानी हो तो इस पर क्लिक करे
4. Deletion of Enrollment (Self/Family) यदि पहचान पत्र (VOTER ID) में आप अपना या अपनी फैमिली में से किसी का भी, किसी कारणवश नाम हटवाना चाहते है तो इस पर क्लिक करे
5. Replacement of Elector's Photo Identity Card (EPIC) इस ऑप्शन में आप अपना पहले से बना हुआ पहचान पत्र (VOTER ID) मंगवाना चाहते है तो क्लिक करे
यह भी देखे -
6. Download e-EPIC इसमें यदि आपने 2020 के बाद नया पहचान पत्र (VOTER ID) अप्लाई किया था तो अपना या अपनी फैमिली में से किसी का भी पहचान पत्र (VOTER ID) ई कार्ड डाउनलोड (Dawnload) कर सकते है |
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें