क्या समय यात्रा संभव है?(Is time travel possible?)

 

हम सभी के मन में यह ख्याल तो जरूर आता है कि काश कैसा हो अगर हम अपने बीते हुए कल में जाकर जो हमसे गलतियां हुई है, उसको सही कर सके या जिसको हम खो चुके हैं, उसको वापस ला सके और जो भविष्य में परिवर्तन होने वाला है उसको हम पहले देख सकें पर क्या ऐसा संभव है तो इसका जवाब हम अपने इस आर्टिकल के जरिए कुछ आसान शब्दों से देने की कोशिश करते हैं-


वैसे आप लोगों ने काफी सारे यूट्यूब वीडियोस या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह देखा होगा कि कुछ लोग यह दावा करते हैं कि वह लोग भविष्य से आए हैं पर हम आपको बता दें कि उनका यह जो दावे हैं, यह एक सफेद झूठ है और कुछ नहीं अलबता विज्ञान के अनुसार समय की यात्रा संभव है लेकिन वह भी केवल भविष्य में पर आप अपने बीते हुए कल में वापस नहीं आ सकते और यह भी एक काल्पनिक सिद्धांत है जिसे हम मशहूर भौतिक वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के एक सिद्धांत के जरिए समझते हैं।


.सापेक्षता का सिद्धांत(Theory of relativity)-

इस सिद्धांत के अनुसार अगर कोई निकाय(Body) एक जगह से दूसरी जगह प्रकाश की गति(Speed of light)से यात्रा करता है तो उसके लिए समय धीरे हो जाएगा!

अभी इस सिद्धांत को हम एक उदाहरण के जरिए आप को समझाते हैं,मान लो कोई व्यक्ति रॉकेट में बैठकर प्रकाश की गति से अंतरिक्ष की ओर सफर करता है तो उसे वहां पर पहुंचने में लगभग 5 साल लगेंगे और जब वापस धरती पर आता है तो वही 5 साल लगेंगे यानि उस व्यक्ति ने 10 साल का सफर किया और वापस धरती पर आ गया परंतु धरती पर अब 30 साल बीत चुके हैं इसका मतलब यह हुआ कि उसके जो साथी वगैरह थे उनकी उम्र तो 30 साल और बढ़ चुकी है पर उसकी उम्र सिर्फ 10 साल ही बढी है।

अब इस सिद्धांत से आप यह तो समझ गए होंगे कि भविष्य की यात्रा तो की जा सकती है पर जैसा कि हमने कहा कि यह भी एक काल्पनिक सिद्धांत है क्योंकि किसी भी निकाय के लिए प्रकाश की गति प्राप्त करना लगभग नामुमकिन है और मान लेते हैं कि प्रकाश कि गति प्राप्त कर भी ली जाए तो भी उसे निरंतर रखने के लिए अनंत ऊर्जा(infinite energy)की भी जरूरत होगी और इतनी उर्जा भी उत्पन्न करवाना लगभग असंभव है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें