Top 5 Websites for Free Images । फ्री में फोटो डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप एक Blogger या YouTuber है तो आपके इस प्रोफेशन में आपको बहुत की फोटोज की जरूरत पड़ती होगी क्युकी बिना Images के blog अच्छा नहीं दिख सकता ।और कई बार YouTube के वीडियो के लिए भी हमें फोटो की जरूरत पड़ती है।
Top 5 Websites for Free Images 2020 | Hindi Guidance Blog |
ब्लॉग या वीडियो में फोटो होना जरूरी इसीलिए होता है कि एक क्वालिटी वाली इमेज आपके ब्लॉग को अट्रैक्टिव (आकर्षक) बनाता है। इमेज से आपके ब्लॉग का लुक भी अच्छा दिखता है।
अगर आपका ब्लॉग अच्छा नहीं दिखेगा तो ऐसी स्थिति में विजिटर्स आपके ब्लॉग की तरफ अट्रैक्ट नहीं होंगे और एक बार जैसे तैसे आपके ब्लॉग पर आ भी गए तो ज्यादा टाइम एक्टिव नहीं रहेंगे। और ना ही वो दोबारा उस ब्लॉग पर वापस आयेंगे।
इसीलिए आपको चाहिए कि आप अपने ब्लॉग में या अपने वीडियो का अट्रैक्शन बढ़ाने के लिए अच्छी अच्छी क्वालिटी वाली इमेज और फोटो का इस्तेमाल जरूर करे।
लेकिन इंटरनेट की इस दुनिया का एक रूल ये भी है, आप किसी की भी इमेज या फोटो को कॉपी पेस्ट करके या डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्युकी ज्यादातर इमेज और फोटो कॉपीराइट की हुई होती है। इसीलिए आप किसी भी इमेज को इतनी आसानी से इस्तेमाल नहीं कर सकते।
तो अब बात आती है कि अपने ब्लॉग या वीडियो के लिए images कहा से ले। क्युकी अगर ऐसे ही कोई इमेज कॉपी करके अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर ली तो कॉपीराइट की प्रॉब्लम हो जाएगी।
हिंदी ब्लॉग के लिए हमेशा
www.hindiguidanceblog.blogspot.com देखे।
तो इस प्रॉब्लम का समाधान आपके लिए लेकर आए है, आज के इस आर्टिकल में आपको ऐसी 5 जबरदस्त वेबसाइट के बारे में बताने वाले है जिससे आपकी ये प्रॉब्लम बिल्कुल सॉल्व होने वाली है।
Top 5 Websites for Free Images । Hindi Guidance Blog
- Pixabay.com
- Pexels.com
- Picjumbo.com
- FreeRangeStock.com
- Unsplash.com
No. 1 Pixabay.com |
No. 2 Pexels.com |
No. 3. Picjumbo.com |
No.4 FreeRangeStock.com |
No. 5 Unsplash.com |
हिंदी ब्लॉग के लिए हमेशा
www.hindiguidanceblog.blogspot.com देखे।
इन वेबसाइट से आप अनलिमिटेड फ्री इमेज डाउन लोड करके इस्तेमाल कर सकत हो।
Top 5 Websites for FREE Images का फायदा
- क्रिएटिव कॉमन : ये वेबसाइट आपको क्रिएटिव कॉमन्स वाली फोटो फ्री देती है, ताकि इन फोटो को आप कहीं भी बिना किसी डर। के इस्तेमाल कर सकते हो।
- बिना किसी क्रेडिट दिए इस्तेमाल करना : इन वेबसाइट से जो भी फोटो आप डाउन लोड करने के बाद उसका इस्तेमाल करते हो तो आपको उस फोटो के लिए इन वेबसाइट का क्रेडिट देने की जरुरत नहीं होती हैं। अप बिना किसी क्रेडिट दिए भी इनकी डाउन लोड की हुए फोटो का इस्तेमाल कर सकते हो।
- फोटो क्वालिटी : फ्री फोटो डाउन लोड करने में सबसे बड़ा रोल फोटो की क्वालिटी होता है। लेकिन आप बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए इन वेबसाइट से आप अपने हिसाब से जो साइज डाउन लोड करना चाहते है उस साइज में आप डाउन लोड कर सकते हो।
- 1000 फ्री फोटोज : इन वेबसाइट से आप हजारों फ्री इमेज डाउन लोड कर सकते हो। ये सबसे अच्छी बात है। इन वेबसाइट पर काफी अलग अलग केटेगरी की आपको इमेज डाउन लोड करने को आसानी से मिल जाएगी।
तो दोस्तो ये थी वो अमेजिंग वेबसाइट जहा से आप फ्री इमेज डाउन लोड कर के इस्तेमाल कर सकते हो। हमारे ब्लॉग में ज्यादातर फोटो इन्हीं वेबसाइट से ली जाती है। ज्यादातर ब्लॉगर भी फ्री इमेज का इस्तेमाल इन्हीं वेबसाइट से करते है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। ताकि वो भी ऐसी काम की बातो को जान सके।
और आखिर में ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।
ये भी देखे :-
Nice
जवाब देंहटाएंNice information
जवाब देंहटाएंthanks for imformation
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं