दिल गलती कर बैठा है! पूर्व पत्नी रेहम ने इमरान खान से पूछा- अब बोल तुम्‍हारा क्‍या होगा?

https://ift.tt/8z6qGLB <p style="text-align: justify;"><strong>Reham Khan on Imran:</strong> पाकिस्तान में सरकार गिरने के बाद से ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं. उनका पर्सनल लाइफ भी काफी विवादों से भरा है. पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) का झगड़ा जगजाहिर है. पूर्व पत्नी रेहम खान अक्सर इमरान खान पर हमला बोलती रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली रेहम खान अक्सर अपने पूर्व पति इमरान पर कुछ न कुछ तंज कसती नजर आ जाती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रिश्ता खत्म होने के बाद से रेहम खान और इमरान खान के बीच नहीं बनती है. सरकार में रहने के दौरान भी रेहम खान इमरान की निंदा करती रही हैं. इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक बार फिर से इमरान खान को निशाने पर लिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब बोल तुम्&zwj;हारा क्&zwj;या होगा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक बार फिर से इमरान पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल के लहजे में ट्वीट किया,'' दिल गलती कर बैठा है! अब बोल तुम्&zwj;हारा क्&zwj;या होगा? बता दें कि इमरान ने रेहम खान से शादी के फैसले को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती बताई थी.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Dil ghalti ker betha&hellip;.Ub bol tumhara kya hoga? 🙊 <a href="https://ift.tt/L3XPnDw> &mdash; Reham Khan (@RehamKhan1) <a href="https://twitter.com/RehamKhan1/status/1599857702276325377?ref_src=twsrc%5Etfw">December 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इमरान पर अक्सर बोलती हैं हमला</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेहम खान हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. हाल ही में उनके किसी फैंस ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर की, जिसमें वो किसी विदेशी चैनल के टॉक शो में गईं थीं. इस दौरान ट्विटर पर ज्यादातर लोगों ने रेहम की आलोचना की थी. इससे पहले इसी साल अगस्त में भी इमरान खान के खिलाफ एंटी टेरर एक्ट के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी हमला बोला था और पुलिस कार्रवाई का समर्थन किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेहम बढ़ाती रही हैं इमरान की मुश्किलें?</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेहम खान ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए लिखा था कि पीटीआई महिला समर्थक ऐसे शख्स को बचाने के लिए घर से निकलती हैं, जिसने महिलाओं को हमेशा मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया. इसी साल मार्च में पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान खान के भाषण की तीखी आलोचना करते हुए ट्वीट किया था कि पाकिस्तान महान था जब आप पीएम नहीं थे. सियासी तौर पर इमरान की मुश्किलें पहले से काफी बढ़ी हुई हैं. वहीं, उनकी पूर्व पत्नी उनके खिलाफ हमला बोलकर उनकी मुश्किलें और बढ़ाती रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेशे से पत्रकार रही हैं रेहम खान</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि रेहम खान (Reham Khan) पेशे से पत्रकार रहीं हैं. वो इमरान खान (Imran Khan) की दूसरी पत्नी थीं. <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/0hEqw6y" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> और रेहम खान की शादी 6 जनवरी 2015 को हुई थी, लेकिन महज 9 महीने के अंदर ही दोनों के रिश्ते टूट गए और दोनों अलग हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistan: नहीं कम हो रही है इमरान खान की मुश्किलें, PTI चीफ पद से हटा सकता है चुनाव आयोग" href="https://ift.tt/7DjoJTy" target="_self">Pakistan: नहीं कम हो रही है इमरान खान की मुश्किलें, PTI चीफ पद से हटा सकता है चुनाव आयोग</a></strong></p> from world

टिप्पणियाँ