राजस्थान रिफाइनरी में निकली भर्ती, महीने के दो लाख तक मिलेगी सैलरी | HPCL RAJASTHAN REFINERY LIMITED | HPCL Rajasthan Recruitment 2022
HPCL RAJASTHAN REFINERY LIMITED
Joint Venture between HPCL and Government of Rajasthan
SOURCE : HRRL WEBSITE |
राजस्थान रिफाइनरी में निकली भर्ती, सैलरी महीने के दो लाख तक मिलेगी, देखें डिटेल्स
एचआरआरएल (HRRL) के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 46 पद भरे जाएंगे. इसमें से 32 पद ई 5 ग्रेड के हैं और 14 पद ई 6 ग्रेड के हैं.
आवेदन करने के लिए राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है – www.hrrl.in
यह भी देखे -
जरूरी तारीखें
ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन शुरू होंगे 24 फरवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा और सैलरी
एचआरआरएल के ई – 5 पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है. जबकि ई – 6 पदों के लिए आयु सीमा 46 साल रखी गई है. अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन होता है तो ई – 5 पदों के लिए आप महीने के 80,000 रु. से लेकर 2,20,000 रु. तक सैलरी पा सकते हैं, जबकि ई – 6 पदों के लिए सैलरी 90,000 रु. 2,40,000 रु. तय की गई है. शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. यहां क्लिक करके भी नोटिस देख सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें