Corona Virus se Bachne ke Upay or Sawdhaniya

कोरोना वायरस से बचने के उपाय और सावधानिया । Corona Virus se Bachne ke Upay or Sawdhaniya

Corona Virus se Bachne ke Upay or Sawdhaniya | Safety tips| Hindi Guidance Blog
Coronavirus Safety Tips | Hindi Guidance Blog

आज दुनियाभर में कोरोना वायरस रोग (Corona Virus Disease Covid-19) ने हलचल मचा रखी है।  साथ ही दुनिया के सारे देश इस बीमारी के प्रकोप पर अपनी नजरें जमाए हुए है। 

कोरोना वायरस ( Coronavirus) के फैलने से रोकने लिए कई तरीके बताए जा रहे है। जिन तरीको को फोलो करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते है।

जिस तरह एक कोरोना से संक्रमित/पीड़ित एक इंसान  ये वायरस एक से दो तक, और दो से चार तक, चार से आठ तक और ऐसे करते करते ना जाने कितने को इस वायरस की चपेट में के सकता है।


हिंदी ब्लॉग के लिए हमेशा

 www.hindiguidanceblog.blogspot.com देखे।

ठीक उसी प्रकार एक जागरूक इंसान से एक से दो तक, और दो से चार तक, चार से आठ तक ऐसे करते करते  जाने कितनी जानो को इस वायरस के चपेट से बचा सकता है।

तो आइए इस कोरोना वायरस से हम साथ मिलकर अपने घर,अपने देश और यू कहे तो पूरी मानव जाति को बचा सकते हैं ।

तो आगे बताए हुए तरीको को पढे कर खुद जागरूक बने और लोगो को समझा कर शेयर करके उन्हें भी जागरूक बनाए। क्युकी अभी के हालात में कोरोना से बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपचार है।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय:-

  • घर पर रहे सुरक्षित रहे
  • सार्वजनिक स्थानों और भीड़ भाड़ में जाने से बचे
  • जो लोग बीमार है उनसे से सुरक्षित दूरी बनाए रखे
  • अपने हाथो को सेनेटाइजर, साबुन और पानी से एकदम साफ धोए
  • छींक या खांसी आने पर रुमाल या टिसू पेपर का इस्तेमाल करे
  • बार बार अपने मुंह और नाक को ना छूए
  • मास्क का इस्तेमाल करे
  • स्वछता का ख्याल रखे
  • अगर कोरोना वायरस के लक्षण हो तो डरे नहीं, सावधानी बरते और डॉक्टर से संपर्क करे


अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे लोगो से शेयर जरूर करे ताकि वो भी इन सभी बातो को समझ पाए और फोलो कर सके।

और आखिर में इस ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें